Motivational Shayari In Hindi
* हम शान वो शौकत से जीना जानते हैं।मैदान ए जंग में अकेले उतरना जानते हैं।
हाथो में कामयाबी की लकीरे नहीं है तो क्या हुआ
हम वो शख्स है जो हाथ के लकीरो को बदलना जानते हैं।
Shayari for success |
* रोने से तकदीर बदलती नहीं है।
वक़्त से पहले रात भी ढलती नहीं है।
दुसरो की कामयाबी लगती आसान मगर
कामयाबी रस्ते में पड़ी मिलती नहीं है।
मिल जाती कामयाबी अगर इत्तेफ़ाक़ से
यह भी सच है कि वह पचती नहीं है।
कामयाबी पाना है पानी में आग लगाना
और पानी में आग आसानी से लगती नहीं है।
ऐसा भी लगता है जिंदगी में अकसर
दुनिया अपने जज्बात समझती नहीं है।
हर शिकस्त के बाद टूट कर जो संभल जाये
फिर कौन सी बिगड़ी बात बनती नहीं है।
हाथ बांधकर बैठने से पहले सोच ए ज़फर
अपने आप कोई जिंदगी सवरती नहीं है।
* लोगो के ताने को अपना ढाल बना लो
इसी बीच एक बड़ा काम बना लो,
जब आपके नाम का मचेगा शोर
तब समझ जाना आ गया आपका दौर।


0 Comments