Comedy Shayari In Hindi

* मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता।
कुछ रिस्तो का कोई तोल नहीं होता।
वैसे तो दोस्त मिल जाते हैं हर मोड़ पर
लेकिन हर कोई आपकी तरह बकलोल नहीं होता।
Comedy shayari in hindi



* अगर चांदनी चाँद से होगी
तो सितारों का क्या होगा
अगर मुहब्बत एक से होगी
तो हज़ारो का क्या होगा।

* वो मदहोश आँखे, वो गरम सांसे
वो कपकपाते ज़िस्म, वो थरथराते होंठ
मैंने तो पहले ही कहा था मलेरिया है।

* जँहा इन्सान है वँहा रिश्ते है
जँहा रिश्ते है वँहा दोस्ती
जँहा दोस्ती है वँहा प्यार है
जँहा प्यार है वँहा दर्द है
जँहा दर्द है वँहा मूव लगा लेना।

* जब बारिश होती है तुम याद आते हो
जब काली घटा छाती है तुम याद आते हो
जब भींगते है तुम याद आते हो
बताओ मेरा छाता कब वापस करोगे।

*एग्जाम शुरू होते ही मातम का समां होता है
ऐसे मौसम में ही तो दिमाग का दही होता है
पेपर में कुछ लिख नहीं पते है
ये फ़साने तो मार्कशीट में बयां होता है।