Friendship Shayari In Hindi

* दोस्ती नाम है सुख दुःख की कहानी का।
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का।
ये कोई पल दो पल की पहचान नहीं
दोस्ती तो फ़र्ज़ है उम्र भर निभाने का।

Best shayari for friend

* मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता

कुछ रिस्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे तो दोस्त मिल जाते है हर मोड़ पर
लेकिन हर कोई तुम्हारी तरह अनमोल नहीं होता।

* दोस्ती ग़ज़ल है गुनगुनाने के लिए
दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए
ये वह जज्बा है जो हर किसी को मिलता नहीं
क्योंकि हौसला चाहिए दोस्ती निभाने के लिए।

* हर गम की दुआ है दोस्ती
किसी अपने की दुआ है दोस्ती
दोस्ती में कभी हार नहीं होती
बल्कि जितने की हर जज्बा है दोस्ती।

* हसरतो का निगाहों पर पहरा होगा
न जाने किस उम्मीद पर दिल ठहरा होगा
तेरी चाहत की कसम ऐ मेरे दोस्त
यह दोस्ती का रिस्ता प्यार से भी गहरा होगा।