Friendship Shayari In Hindi
* दोस्ती नाम है सुख दुःख की कहानी का।दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का।
ये कोई पल दो पल की पहचान नहीं
दोस्ती तो फ़र्ज़ है उम्र भर निभाने का।
* मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता |
कुछ रिस्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे तो दोस्त मिल जाते है हर मोड़ पर
लेकिन हर कोई तुम्हारी तरह अनमोल नहीं होता।
* दोस्ती ग़ज़ल है गुनगुनाने के लिए
दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए
ये वह जज्बा है जो हर किसी को मिलता नहीं
क्योंकि हौसला चाहिए दोस्ती निभाने के लिए।
* हर गम की दुआ है दोस्ती
किसी अपने की दुआ है दोस्ती
दोस्ती में कभी हार नहीं होती
बल्कि जितने की हर जज्बा है दोस्ती।
* हसरतो का निगाहों पर पहरा होगा
न जाने किस उम्मीद पर दिल ठहरा होगा
तेरी चाहत की कसम ऐ मेरे दोस्त
यह दोस्ती का रिस्ता प्यार से भी गहरा होगा।


0 Comments