Love shayari in Hindi
* तुमने चाहा होता तो हालात बदल सकते थे।तेरे आँसू मेरी आँखों से निकल सकते थे।
तुमने तो इस दीवाने की तासीर को परखा ही नहीं
नर्म लहजे से तो पत्थर भी पिघल सकते थे।
तुम तो ठहरे ही रहे झील की पानी की तरह
दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे।
* अगर गैर समझती हो तुम मुझे |
तो खुद को हम किनारा कर लेंगे
अगर खुश हो तुम मेरी बर्बादी पर
तो ये भी हम गँवारा कर लेंगे
बस एक बार तुम दिल से कह दो
कि हम आपके नहीं किसी और के है
तो फूलों के बदले हम
काँटों में रहकर गुजरा कर लेंगे।
* तेरा हर एक सवाल से मेरा
हर एक जवाब अच्छा होगा
तेरी हर एक खुशी से मेरा
हर एक गम अच्छा होगा
डोली में बैठे एक बार देखना ऐ बेवफा
मेरी जनाजा तेरी बारात से भी अच्छा होगा।
* जाये तो जनाजा उसकी गली से
तो उसके दर पर ठहरा देना तुम
हाथ जो उठे दुआ के लिए
तो मुंह से कफ़न हटा देना तुम
अगर इतना भी न कर सको
तो मौत की खबर सुना देना तुम
अगर वजह पूछे मौत की
तो मुहब्बत बता देना तुम।
* मौत का भी इलाज हो शायद
पर जिन्दगी का कोई इलाज नहीं
कोई समझे तो एक बात कहूँ
इश्क तौफ़ीक़ है कोई गुनाह नहीं।
* आरज़ू है बस इतनी
प्यार हमारा याद रहे
हम चाहे डूबे रहे गमो के साये में
पर तुम्हारी दुनिया आबाद रहे।


0 Comments